Twitter Blue Tick: जानिए क्यों अक़्सर चर्चा में रहता है ट्विटर का ब्लू टिक और कैसे मिलता है ब्लू टिक?

Twitter Blue Tick: जानिए क्यों अक़्सर चर्चा में रहता है ट्विटर का ब्लू टिक और कैसे मिलता है ब्लू टिक?

इस वज़ह से क्रेज में है ट्विटर ब्लू टिक...

ट्विटर पर ब्लू टिक (blue tick on twitter) पाना वैसे तो हर बड़े आदमी की इच्छा होती है। लेकिन अब आम आदमी भी ब्लू टिक पाने की ख्वाहिश रखता है और यह ब्लू टिक (blue tick) मिलना इतना आसान नहीं होता। आपने कई ट्विटर अकाउंट्स पर ब्लू टिक (twitter blue tick) देखा ही होगा, लेकिन कई अकाउंट्स ऐसे भी हैं जहां यह नीले रंग का टिक नहीं होता है।

आइए जानें कि ट्विटर का ब्लू टिक या नीला टिक क्या होता है? 

बता दें कि ट्विटर पर ब्लू टिक का अर्थ होता है कि आपका ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड (verified twitter account) है और फेक नहीं है। इतना ही नहीं यह ब्लू टिक इसलिए भी दिया जाता है ताकि ऐसे लोगों के रियल अकाउंट (real account) के बारे में लोगों को पता रहे और वो किसी फर्जी अकाउंट (fake account) के सम्पर्क में आने से बच सकें। 

वहीं आपको यह जानकर भी आश्चर्य होगा कि ट्विटर पर लाखों लोगों के अकाउंट्स हैं लेकिन इनमें से केवल 89 हजार अकाउंट्स ही वेरीफाइड है। इसके अलावा मालूम हो कि ट्विटर ने कुछ नए नियम भी जारी किए हैं जिनको फ़ॉलो करने के बाद आप भी अपने अकाउंट पर ब्लू टिक लगवा सकते हैं।

आइए ऐसे में जानें ट्विटर के ब्लू टिक के बारे में कि आखिर ब्लू टिक लगता कैसे है? और ब्लू टिक किन्हें मिलता है ? आप अपने अकाउंट पर ब्लू टिक कैसे लगवा सकते हैं।

ट्विटर इन अकाउंट्स का करता है वेरिफिकेशन...

ट्विटर पर ब्लू टिक पाना या वेरीफाई होना आसान नहीं है। इसके लिए कुछ प्रोफाइल्स हैं जिनमें से एक में अपना होना जरुरी है। इन प्रोफाइल्स के साथ ही कुछ डिटेल्स जैसे प्रोफाइल नाम, प्रोफाइल फोटो, ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर और सबसे अहम कि कम से कम 6 महीने से अकाउंट चालू हो। ये सभी चीजे प्रोफाइल के लिए अनिवार्य हैं।

अब आइए जानें कि ऐसी कौनसी प्रोफाइल्स हैं। जिनके अकाउंट्स को वेरीफाई किया जाता है :

1. गवर्नमेंट / गवर्नमेंट एम्प्लाइज Government / Government Employees

2. कम्पनीज Companies

3. ब्रांड्स Brands

4. आर्गेनाईजेशन Organization

5. न्यूज़ आर्गेनाईजेशन/ news Organization

6. जर्नलिस्ट Journalist

7. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री Entertainment Industry

8. स्पोर्ट्स पर्सन Sports Person

9. एक्टिविस्ट्स Activists

10. ऑर्गेनाइजर्स Organizers

11. इंफ्लूएंसियल इंडिविजु्अल्स Influential Individuals

ब्लू टिक के लिए फॉलो करना पड़ता है ये नियम...

आपको ब्लू टिक पाने के लिए ट्विटर पर अप्लाई करना होता है। जिसके लिए कुछ प्रोसेस होती है। आइए जानें इसके बारे में... 

1. सबसे पहले आपको अपने ट्विटर अकाउंट के सेटिंग ऑप्शन में जाना होता है।

2. यहाँ आपको Request Verification का बटन मिलेगा जिसपर क्लिक करना होता है।

3. इसके बाद जब आप यहाँ क्लिक करते हैं तो आपको ब्लू टिक के लिए कैटेगरी का चयन करना होता है।

4. वहीं आपको गवर्नमेंट की तरफ से दिया गया कोई आईडी कार्ड या ऑफिस का ईमेल ऐड्रेस या किसी अधिकारिक वेबसाइट का लिंक देना होगा, इससे ट्विटर को अपने अकाउंट की पुष्टि करने में मदद मिलेगी।

ब्लू टिक पाने के ध्यान रखें ये बातें...

1. आपका अकाउंट ऊपर बताई गई किसी एक कैटेगरी से बिलोंग करना चाहिए।

2. आपका अकाउंट असली होना जरूरी है।

3. ट्विटर अकाउंट कम से कम पिछले 6 महीनों से एक्टिव होना जरुरी है।

4. आपको एक भी बार ट्विटर पर किसी नियम को तोड़ने के लिए बैन न किया गया हो।

5. यदि ये सब होने के बाद आपका आवेदन स्वीकार हुआ तो आपको ब्लू टिक मिलेगा वरना 30 दिनों के बाद आपको फिर से अप्लाई करना होगा।

कब हटाया जाता है ब्लू टिक?...

1. यदि आप लम्बे टाइम से ट्विटर पर एक्टिव नहीं हैं तो आपका ब्लू टिक हट जाएगा और आपको कोई नोटिस भी नहीं दिया जाएगा।

2. गवर्नमेंट से कोई पद मिलने पर ब्लू टिक मिलता है और पद जाने पर हटाया जाता है।

3. यदि आपके अकाउंट से बार-बार किसी पालिसी का उल्लंघन किया जाता है तो भी टिक को हटाया जाता है।

4. नाम, बायो और प्रोफाइल फोटो को बार-बा बदलने और लोगों को गुमराह करने के कारण भी इस टिक को हटा देते हैं।